Wednesday Apr 01, 2020
Taarif Karoon Kya Uski
ये चांद सा रोशन चेहरा ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा ये झील सी नीली आँखें कोई राज़ है इनमें गहरा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया ये चांद सा रोशन चेहरा ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा ये झील सी नीली आँखें कोई राज़ है इनमें गहरा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया एक चीज़ क़यामत सी है लोगों से सुना करते थे तुम्हें देख के मैंने माना वो ठीक कहा करते थे वो ठीक कहा करते थे है चाल में तेरी ज़ालिम कुछ ऐसी बला का जादू सौ बार सम्भाला दिल को पर हो के रहा बेकाबू तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया ये चांद सा रोशन चेहरा ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा ये झील सी नीली आँखें कोई राज़ है इनमें गहरा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया हर सुबह किरन की लाली है रंग तेरे गालों का हर शाम की चादर काली साया है तेरे बालों का हर सुबह किरन की लाली है रंग तेरे गालों का हर शाम की चादर काली साया है तेरे बालों का साया है तेरे बालों का तू बलखाती एक नदिया हर मौज तेरी अंगड़ाई जो इन मौजों में डूबा उसने ही दुनिया पाई तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया ये चांद सा रोशन चेहरा ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा ये झील सी नीली आँखें कोई राज़ है इनमें गहरा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया मैं खोज में हूँ मंज़िल की और मंज़िल पास है मेरे मुखड़े से हटा दो आंचल हो जाएँ दूर अंधेरे हो जाएं दूर अंधेरे माना के ये जलवे तेरे कर देंगे मुझे दीवाना जी भर के ज़रा मैं देखूँ अंदाज़ तेरा मस्ताना तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया ये चांद सा रोशन चेहरा ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा ये झील सी नीली आँखें कोई राज़ है इनमें गहरा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया --- This episode is sponsored by · Anchor: The easiest way to make a podcast. //anchor.fm/app --- Send in a voice message: //anchor.fm/theabbie/message Support this podcast: //anchor.fm/theabbie/support
Comments (0)
To leave or reply to comments, please download free Podbean or
No Comments
To leave or reply to comments,
please download free Podbean App.