
Thursday Apr 02, 2020
Sab Kuchh Seekha Ham Ne
सबकुछ सीखा हमने, ना सीखी होशियारी सबकुछ सीखा हमने, ना सीखी होशियारी सच है दुनियावालों के हम हैं अनाड़ी दुनिया ने कितना समझाया कौन है अपना कौन पराया फिर भी दिलकी चोट छूपाकर हमने आपका दिल बहलाया खुद ही मर मिटने की ये ज़िद है हमारी खुद ही मर मिटने की ये ज़िद है हमारी सच है दुनियावालों के हम हैं अनाड़ी दिल का चमन उजडते देखा प्यार का रंग उतरते देखा हमने हर जीनेवाले को धन दौलत पे मरते देखा दिल पे मरनेवाले मरेंगे भिकारी दिल पे मरनेवाले मरेंगे भिकारी सच है दुनियावालों के हम हैं अनाड़ी असली नकली चेहरे देखे दिल पे १००-१०० पहरे देखे मेरे दुखते दिल से पूछो क्या-क्या ख्वाब सुनहरे देखे टूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारी टूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारी सबकुछ सीखा हमने, ना सीखी होशियारी सच है दुनियावालों के हम हैं अनाड़ी --- This episode is sponsored by · Anchor: The easiest way to make a podcast. //anchor.fm/app --- Send in a voice message: //anchor.fm/theabbie/message Support this podcast: //anchor.fm/theabbie/support
No comments yet. Be the first to say something!